Monday, 19 May 2025

20000 से कम में सबसे अच्छा फोन लॉन्च हुआ 2025 में ।

WhatsApp Logo

WhatsApp Group

Join Now
Telegram Logo

Telegram Group

Join Now

दोस्तों, अगर आप 2025 में बेस्ट मोबाइल फोन लेना चाहते है और आपका बजट 20000 से कम है तो आपको टेंशन लेने की कोई बात नहीं है । क्योंकि आज में आपको लिए 10 ऐसे फोन लेकर आए है जो कम दामों में अच्छे फीचर्स देती है इतना ही नहीं एक बड़े फोन की मुकाबला कर सकते हैं । जैसे कि हाई क्वालिटी कैमरा , सेंसर वाला फिंगरप्रिंट , अच्छी प्रोसेसर इत्यादि 20 हजार से कम कीमत वाली फोन में मिलेगा तो चलिए बिना देर किए 20000 से कम में सबसे अच्छा फोन कौन सा है और यह फोन कहां मिलेगा । 

20000 से कम में सबसे अच्छा फोन

अगर अभी के समय में देखा जाए तो 20000 से कम में सबसे अच्छा फोन मार्केट में बहुत सारे हैं लेकिन उन फोन में कुछ कमियां की वजह से बिक्री नहीं हो रहा है ऐसे फोन से दूर रहे जो 20 हजार से कम की बजट में अच्छा प्रोसेसर नहीं दे पा रहे है । हम यहां जितने भी फोन के बारे में आपको बताने जा रहे है ये भी फोन खुद इस्तेमाल किया हूं , या यू कहे तो खुद से चेक किया हु। मुझे यह फोन बहुत ही अच्छा लगा और पसंद भी आया है । 

20000 से कम में सबसे अच्छा फोन

अगर आपका बजट 20 हजार से कम है और आप एक अच्छी फोन ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां पर जितने भी फोन के बारे बताया गया है , ये सभी फोन कमाल की है । 

1)20000 से कम में सबसे अच्छा फोन ( realme P3 Pro 5G ) 

रियलमी का यह फोन बहुत कमाल की है क्योंकि इस फोन के साथ जो चीज मिलने वाला है वो एक बड़े फोन में भी नहीं मिलता है मेरे कहने का मतलब ये फोन के सभी फीचर्स लाजवाब की है । इसमें आपको 8GB Ram , बैटरी स्टोरेज 6000 Amh अगर आप इस फोन को गेमिंग के लिए दे रहे हैं , तो इससे अच्छा फोन कोई नहीं हो सकता है । 

  • Price : 19,999
  • RAM : 8GB / 12GB 
  • Processor: octa core | 2.5 GHz
  • Real camera: 50MP + 2MP
  • Front camera: 16MP 
  • Display: 6.83 inch Amoled 
  • Battery : 6000 mAh 

यह फोन उनलोगों के सबसे खास बनाती है जो स्मूथ चलने वाला मोबाइल ढूंढ रहे हैं और जो लोग ज्यादा गेम खेलते है । 

2. 20000 से कम में सबसे अच्छा फोन ( Poco X7 5G )

Poco का यह फोन और भी कमाल की है क्योंकि इस फोन की CPU Speed बहुत ही फास्ट है 3.25 GHz की है जिससे मोबाइल बहुत फास्ट इंटरनेट चलता है । अगर आपके बजट 20 हजार से कम है तो आप इस फोन को खरीद सकते है । 

  • Price : 17,899
  • Processor : Powerful Media Tek Dimensity 7300 - Ultra 
  • RAM : 8GB
  • Storage: 128 GB 
  • Display : 6.67 inches Amoled 
  • Battery: 5500 mAh 
  • Front camera: 20 mp
  • Real camera: 50 MP

अगर आप इस फोन को खरीदने हैं तो आपको पावरफुल प्रोसेसर मिलता है जिससे आपकी मोबाइल बहुत स्मूथ चलता है जो आपको कामों ओर जल्द कर देता है । 

3) 20000 से कम में सबसे अच्छा फोन ( realme 13 + 5G ) 

रियलमी का फोन काफी अच्छा है जो अन्य फोन से काफी सस्ते में मिल रहा है अगर आप रियलमी का ब्रांड इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं । क्योंकि इस फोन का डिजाइन बहुत अच्छा जो अच्छी फील देता है इतना ही नहीं इस फोन का प्रोसेसर लाजवाब है जिसके चलते मोबाइल और फास्ट बना देता है ।

  • Price: 22,999
  • Ram : 8GB 
  • Processor: octa core | 2.5 GHz 
  • Real camera: 50mp+2mp 
  • Front camera: 16mp 
  • Display : 6.67 inch full Hd+ Amoled 
  • Battery: 5000 mAH 
  • Network support : 5G , 4G VOLTE , 3G, 2G 

भले ही इस फोन की बैटरी mAH कम है लेकिन बहुत ही फास्ट चार्ज होता है और बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है अगर आप इस फोन को खरीदने हैं तो आप एक अच्छा फोन ले रहे है । 

4) OnePlus Nord CE4 Lite 5G 

अगर देखा जाए तो अभी मार्केट में वनप्लस का डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रहा है और 100 में से 10 लोग इस फोन को ले रहे है तो सोच सकते है यह फोन कितना अच्छा है । इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले मिलता है और फास्ट चलने वाली प्रोसेसर दिया गया है । 

  • Price : 17,999
  • RAM : 8GB 
  • Storage: 128 GB 
  • Battery : 5500 mAh fast charging 
  • Front camera : 16MP

यह फोन उनलोगों को लेना चाहिए जो सबसे ज्यादा heavy टैक्स करते हैं जैसे कि video editing, photo editing , ओर गेमिंग करते हैं। 

5) iQOO Z9s 5G 

यह भी बहुत की कमल का फोन है इस फोन के साथ आपको 8GB RAM, 128GB Storage) | 120 Hz 3D Curved AMOLED Display | 5500 mAh Ultra-Thin Battery | Dimesity 7300 5G Processor | Sony IMX882 OIS Camera with Aura Light मिलता है जो इतनी सस्ती फोन में किसी भी फोन में नहीं मिलता है । 

  • Price: 18,999
  • Operating System : Funtouch OS 14 Based On Android 14
  • Battery : 5500 mAh
  • Camera : Rear Camera (50 MP Sony IMX882 OIS main + 2 MP Bokeh) + Front Camera ( 16MP Camera)
  • Display : 6.67 inches / AMOLED 
  • Inbuilt Memory : 128Gb 

Conclusion

तो दोस्तों ये रहा 20000 से कम में सबसे अच्छा फोन अगर आपको इनमें से किसी भी फोन पसंद आया है और आप खरीदना चाहते हैं तो आप अमेजॉन , फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते है वहीं offline नजदीकी मोबाइल स्टोर पर जा कर खरीद सकते है । 


उम्मीद करता हूं इस पोस्ट में बताया गया 20000 से कम में सबसे अच्छा फोन आपको जरूर पसंद आया होगा अगर हां तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कारण ना भूले । 

No comments:
Write comment