आज के मौजूदा दौर में मोबाइल फोन सिर्फ एक गैजेट नहीं , बल्कि एक necessity बन चुका है चाहे ऑनलाइन क्लास , यूट्यूब देखना है , इंस्टाग्राम रूल्स बनाना हो या फिर किसी अन्य काम हो , एक अच्छा मोबाइल सबके पास होना जरूरी है । लेकिन जब आपका बजट सिर्फ ₹10000 हो , तो options थोड़ा लिमिट हो जाते हैं । 5g में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है? -
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये होता है ₹10000 me best phone kaunsa hai , ₹10000 में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है जो performance भी अच्छा दे और क्वालिटी भी अच्छा मिले ।
2025 में बहुत सारे ऐसे smartphone लॉन्च हुए हैं जिसका budget range बहुत ही कम है और धमाकेदार पिक्चर दिए है यहां तक कि बड़ी बैटरी ए कैमरा , फास्ट प्रोसेसर और एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन वो भी ₹10000 के अंदर में ।
तो अगर आप भी एक best smartphone under 10000 की तलाश में है तो यह पोस्ट आपके लिए है हम यहां आपको ₹10000 में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है उसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूं ताकि आप एक अच्छा फोन खरीद सके ।
₹10000 में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है
अगर आप दस हजार में सबसे अच्छा मोबाइल फोन ढूंढ रहे हैं तो आप Poco M7 5G , motorola moto G35 5G , Redmi A4 5G , realme NARZO N61 , Poco C65 , model mobile ले सकते है जिसकी कीमत 10,000 से भी कम है ।
1.₹10000 में सबसे अच्छा मोबाइल ( Poco M7 5G )
अगर आपका बजट 10 हजार से भी कम है और आप अच्छे मोबाइल की तलाश कर रहे है तो आप Poco M7 5G फोन ले सकते है । इस फोन के साथ आपको बहुत कुछ मिलने वाला है जैसे कि high quality battery , 6GB RAM , हाई क्वालिटी कैमरा परफॉर्मेंस इत्यादि ।
- Price: 8,740
- Display: 6.88 inch
- RAM : 6GB
- Storage: 128GB
- Battery : 5160 AmH
- Real camera: 50 MP
- Front Camera : 8MP
यह फोन खास तौर पर उन लोगों के लिए बेस्ट है जो सस्ती दामों में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते है और जो लोग ज्यादातर गेम खेलना पसंद करते हैं उनके लिए यह मोबाइल काफी अच्छा है ।
2. ₹10000 में सबसे अच्छा मोबाइल ( motorola moto G35 5G )
यदि आप मोटरोला का फोन पसंद करते हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इस के साथ आपको 5G मिलने वाला है जो इतनी सस्ती में 5G किसी भी कंपनी नहीं देने वाले । इसलिए अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छी मोबाइल लेना चाहते है तो आप इस फोन को ले सकते है ।
- motorola moto G35 5G phone price : Rs. 9,999
- RAM : 4GB
- Storage: 128GB
- Battery: 5000 AMh
- Real camera: 50 MP+ 8 MP
- Front camera: 16 MP
यह फोन आपको amazon, फ्लिपकार्ट और नजदीकी मोबाइल दुकान पर मिल जाएगा ।
3.₹10000 में सबसे अच्छा मोबाइल ( Redmi A4 5G )
यह फोन उनलोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो जाता है जो अच्छी कैमरा के लिए फोन खरीदना चाहते हैं क्योंकि इस फोन के साथ आपको 4 कैमरा मिलता है और इसकी बैटरी क्षमता भी अच्छी है जिससे आप 1 दिन आसानी से चला सकते है इस मोबाइल की सभी फीचर्स नीचे दिए गए हैं ।
- डिस्प्ले : 6.88 इंच 720
- रैम : 4जीबी
- स्टोरेज : 128जीबी
- बैटरी क्षमता : 5160 एमएएच
- रियर कैमरा : 50एमपी + Unspecified
- फ्रंट कैमरा: 5एमपी
यह फोन उनलोगों के लिए बेस्ट है जो बस्ती दामों में एक अच्छा मोबाइल फोन लेना पसंद करते हैं खास कर जो गेमिंग करता है उनके लिए यह फोन सबसे बेस्ट है क्योंकि इसकी बैटरी क्षमता ज्यादा हैं ।
4. मोटोरोला Moto G45 5G
मोटरोला का ये फोन मार्केट में धूम मचा कर रखी है इसकी कीमत 9,999 रखी गई है जो बहुत सस्ती है इस फोन की सबसे खास बात 5G फोन है और इसका कैमरा लाजवाब है । यदि आप फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा फोन ढूंढ रहे हैं तो आप इस फोन को ले सकते है ।
- इस फोन की डिस्प्ले : 6.50 इंच, 720
- वहीं रैम की बात करे तो : 4जीबी है
- स्टोरेज आपको 128जीबी दिया जाता है ।
- बैटरी क्षमता : 5000 एमएएच
- रियर कैमरा : 50एमपी + 2एमपी
- फ्रंट कैमरा : 16एमपी
5.₹10000 में सबसे अच्छा ( इनफिनिक्स Smart 8 HD )
यह भी एक कमाल की फोन है इसकी कीमत मात्र Rs. 6,380 रुपए रखा गया है जो कि बहुत सस्ती है और आपको अच्छे फीचर्स मिलने वाला है । अगर आपका बजट 10 हजार से भी कम है तो आप इस फोन को खरीद सकते है, इस फोन के सभी फीचर्स नीचे दिया गया है ।
- डिस्प्ले : 6.60 इंच, 1612
- रैम : 3 जीबी
- स्टोरेज : 64 जीबी
- बैटरी क्षमता : 5000 एमएएच
- रियर कैमरा : 13एमपी
- फ्रंट कैमरा : 8एमपी
Conclusion – ₹10,000 ke Andar Best Phone Kaun Sa Hai?
अगर आप एक future-ready smartphone चाहते है 5G के साथ , तो Poco M7 5G ,motorola moto G35 5G , Redmi A4 5G , realme NARZO N61 , Poco C65 आपके लिए अच्छा ऑप्शन है । क्योंकि इसमें आपको balanced performance, Android 13, और bloatware-free experience मिलेगा।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं ₹10000 में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है वो आप इस ब्लॉग के माध्यम से जान चुके होंगे अगर आप और भी मोबाइल चाहिए जिसका कीमत 10 हजार से कम है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं ।
No comments:
Write comment