दोस्तों अगर आप एक स्मार्टफोन कि तलाश कर रहे हैं और आपके बजट कम है और आप एक अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं , तो अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है आज आपका भाई 5000 में सबसे सस्ता फोन कौन सा है? और इस फोन में क्या खासियत है इसके बारे में बताने जा रहे हैं ।
यहां हम जितने भी 5000 में सबसे सस्ता फोन के बारे में बताने जा रहे हैं इसको हम प्रमोट नहीं कर रहा हूं और ना हीं ये सभी फोन कंपनियां मुझे इस फोन के बारे में बताने के लिए प्रमोट किया है बल्कि हम ये सभी फोन हमने इस्तेमाल किया है ।
दोस्तों अभी के समय मार्केट में इतने सारे स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है जिसका कहना बहुत मुश्किल है और सभी मोबाइल कंपनियां अपना मोबाइल को लेकर चढ़ा बढ़ा कर लोगों को काफी बेवकूफ बनाया जा रहा है । ताकि उसका मोबाइल जल्दी बिक्री हो , ऐसे मोबाइल आप कभी ना ले जो जो कंपनियां दावा करती है हमारे फोन में ये सारे फीचर्स हैं ।
5000 में सबसे सस्ता फोन कौन सा है?
अगर देखा जाए तो अभी के समय में 5000 में सबसे सस्ता फोन बहुत सारे है लेकिन आज में जिस फोन के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आप whatsapp, facebook , Instagram , YouTube , जैसे ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है ।
1)JioPhone Next – ₹4,999
JioPhone उन लोगों के लिए है जो जिओ का सिम इस्तेमाल करते है अगर आप भी जिओ का सिम कार्ड यूज करते है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इस फोन में आपको बहुत कुछ मिलने वाला है जो आप नीचे दे सकते है ।
- Processor: Qualcomm QM215
- Display: 5.45 इंच फुल HD+ के साथ दिए जाएंगे ।
- RAM & Storage: 2GB RAM / 32GB स्टोरेज ( मेमोरी कार्ड सपोर्ट )
- Camera: 13MP रियर, 8MP फ्रंट
- Battery: 3500mAh
- OS: Pragati OS (Android ) मिलेगा
JioPhone Next उन लोगों को लेना चाहिए जिसके पास कम पैसे है और वो whatsapp, facebook , YouTube, instagram जैसा ऐप का उपयोग करना चाहते है इसके अलावा इस फोन में गूगल असिस्टेंट, वॉयस कमांड और ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं ।
2. Nokia C01 Plus – ₹4,999
नोकिया का यह फोन बहुत ही खतरनाक है क्योंकि इस फोन में आपको सभी फीचर्स मिलते हैं जो एक स्मार्टफोन में मिलते हैं यह फोन खास उन लोगों के लिए बनाया गया है जिसका बजट कम हो , और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहते हैं यह फोन हमारे घर में भी है अगर देखा जाए तो इतनी कम कीमत में इतने सारे फीचर्स मिलते हैं ।
इस फोन के साथ आपको क्या - क्या मिलेगा वो आप नीचे देख सकते है ।
- इस फोन का Display: 5.45 इंच HD+ हैं जो सबसे अच्छी बात है ।
- अगर इस फोन की प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको Unisoc SC9863A दिया है जो बहुत अच्छी बात है ।
- इस फोन में आपको RAM और Storage 2GB RAM / 16GB या 32GB स्टोरेज मिलेगा ।
- इस फोन की कैमरा की बात करें तो 5MP रियर, 5MP फ्रंट में दिया है ।
- इस फोन की बैटरी लाइफ 3000mAh दिया है जो 2 दिन आसानी से चला सकते है ।
3.Itel A25 – ₹4,999
Itel यह भी एक अच्छा कंपनी है अगर आपके पास कम पैसा है और आप एक छोटा फोन खरीदना चाहते हैं Itel से सस्ता और कोई फोन नहीं मिल सकता है क्योंकि इस फोन में जितने भी फीचर्स दिए गए हैं वो एक बड़ा फोन में मिलता है ।
- इस फोन की Display: 5.0 इंच FWVGA है ।
- Processor: 1.4GHz Quad Core
- RAM & Storage: 2GB RAM / 32GB स्टोरेज
- इस फोन में आपको एक कैमरा मिलेगा जो 2MP रियर कैमरा है ।
- Battery: 3020mAh
यह फोन उनलोगों के लिए बेस्ट है जो गांव में रहता है और अपना बेसिक काम करना चाहता है जैसे कि whatsapp चलना , यूट्यूब चलाना , फेसबुक इस्तेमाल करना , गाने सुनना इत्यादि ।
4.Micromax Bharat 2 Plus – ₹3,289
अगर आप 5000 से कम कीमत वाला फोन लेना चाहते है तो Micromax Bharat 2 Plus एक अच्छा विकल्प हो सकता है । क्योंकि इस फोन आपको JioPhone Next ,Nokia C01 Plus , Itel A25 जो फीचर्स मिलते हैं ये सभी चीजें आपको इस फोन में देखने को मिलेगा ।
- इस फोन में डिस्प्ले थोड़ा छोटा है 4.0 इंच की ।
- अगर प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन में अच्छा प्रोसेसर मिलता है (1.3GHz Quad Core)
- RAM & Storage: 1GB RAM / 8GB स्टोरेज
- Camera: 5MP रियर, 2MP फ्रंट
- Battery: 1600mAh
यह फोन उनलोगों के लिए है जो सिर्फ whatsapp इस्तेमाल करना चाहते है क्योंकि इस मोबाइल में सिर्फ व्हाट्सएप ही चला सकते है इसके अलावा video calling , भी कर सकते है ।
5. Itel Flip One ₹ 2,389
Itel Flip One एक अच्छा फोन है क्योंकि यह फोन Flip हैं आने की आप इस फोन को फोल्ड करके रख सकते हैं । इस फोन का डिजाइन और लुक मस्त है जो प्रीमियम जैसा लगता है ।
निष्कर्ष
तो दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया कि 5000 में सबसे सस्ता फोन कौन सा है? अगर आपके पास कम पैसे है और चाहते है एक अच्छा फोन ले तो में आपके जानकारी के लिए बता दूं । हमने आपको जितने भी फोन बताए है ये सभी फोन कमाल की है आप इसे ऑनलाइन या offline से खरीद सकते है ।
No comments:
Write comment