Friday, 30 May 2025

15,000 से कम के फोन ये 5 फोन लॉन्च हुआ 2025 में

WhatsApp Logo

WhatsApp Group

Join Now
Telegram Logo

Telegram Group

Join Now

दोस्तों, अगर आप 15,000 से कम की बजट है और आप एक अच्छा स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है । क्योंकि आज आपका दोस्त 15,000 से कम के फोन के बारे में बताने जा रहा है । 

15,000 से कम के फोन

अगर देखा जाए तो अभी के समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई जिसको कहना बहुत मुश्किल है अभी के समय में 15,000 से कम की कीमत में आपको दमदार कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और हाई परफॉर्मेंस वाले फोन बाजार में मिल रहा हैं । इसी लिए आज आपका भाई 2025 के टॉप 10 स्मार्टफोन जो ₹15,000 से कम कीमत में मिल रहे जिसकी परफॉर्मेंस आप देख कर चौंक जाएंगे । 

ये रहा 5 धांसू स्मार्टफोन 15,000 से कम के फोन 

देखो , दोस्तों अगर आपके पास 15,000 से कम पैसे है और आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेना चाहते है तो नीचे दिए गए 15,000 से कम के फोन है जो आपको बेहतरीन पिक्चर देते हैं । 

1. Redmi 13C 5G ₹ 10,999

अगर आप Redmi फोन इस्तेमाल करते है तो यह फोन आपके लिए बेहतरीन है क्योंकि इस फोन में जो बड़े दामों वाले फोन मिलता है , वहीं पिक्चर आपको इस फोन में देखने को मिलेगा । 


  • अगर प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 6100+ हैं ।
  • इस फोन की Display Size 6.74 inches है।
  • Operating System : की बात करें तो MIUI 14, Android 13.0 है जो सबसे अच्छी बात है । 
  • Power (mAH) : 5000 mAh अगर देखा जाए तो इस फोन की बैटरी लाइफ बहुत ज्यादा हैं अगर आप इस फोन को gaming के लिए ले रहे है तो सबसे बेस्ट है ।
  •  Camera : Front 5 megapixels वहीं बैक साइड 50MP हैं इसके अलावा Photo | Portrait , Night , Video , Time-lapse , Classic film filters , Frame , HDR , Google lens ,Filters ,Voice Shutter दिया गया है । 
  • RAM : किसी भी फोन को स्मूथ चलने के लिए RAM पर डिपेंड करता है लेकिन इस फोन में आपको 4GB+ 8GB RAM दिया है वहीं स्टोरेज की बात करें 128 GB हैं। 

2.Realme Narzo N55 10,999

ये भी Realme का शानदार मोबाइल हैं इस फोन को हमने इस्तेमाल भी किया है इतनी सस्ती कीमत में आपको बहुत सारे फीचर दिए हैं जो एक बड़ी कीमत फोन में मिलता है । 


  • इस फोन की प्रोसेसर MediaTek Helio G88 हैं।
  • RAM 8GB और Storage 128 GB दिया है आप चाहे तो मेमोरी लगाकर स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं ।
  •  इस फोन की बैटरी 5000 mAh और साथ में 33W SuperVOOC चार्जिंग भी दिया जाता है । 
  • अगर इस फोन की कैमरा की बात करें तो 64MP + 2MP मिलेगा । 

ये फोन उनलोगों के लिए अच्छा जो game खेलना पसंद करते है क्योंकि इसकी बैटरी ज्यादा देर तक चलती हैं । 

3. Poco M6 Pro 5G ₹9,999

यह भी कमाल की फोन है अगर आप गेमिंग के लिए 15,000 से कम के फोन खोज रहे है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है । क्योंकि इस मोबाइल में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगा जिससे आप वीडियो दोगुना देख सकते है अन्य मोबाइल के मुकाबले । 


  • Poco M6 Pro 5G phone के साथ आपको Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है । 
  • इस फोन की डिस्प्ले 6.79" FHD+ 90Hz के साथ मिलता है । 
  • बैटरी: 5000mAh 

4. Samsung Galaxy M14 5G ₹13,499

अगर आप एक अच्छी फोन की तलाश कर रहे हैं तो आप इस Samsung Galaxy M14 5G फोन को एक बार जरूर ट्राई करें क्योंकि इस फोन आपको ब्रांड वैल्यू मिलता है और इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसकी बैटरी: 6000mAh तक है तो सोच सकते है इतनी कम कीमत में इतना बड़ा बैटरी लाइफ कौन दे सकता है । 


  • ये फोन की प्रोसेसर बहुत कमल की है जो आपको 15,000 से कम के किसी भी फोन में नहीं मिलता है (Exynos 1330 ) यह फोन कॉल स्मूथ चलता है । 
  • अगर इस फोन की कैमरा की बात करें तो आपको ट्रिपल कैमरा मिलेगा जो 50MP का हैं। 
  • अगर इस फोन की RAM की बात करे तो 8GB मिलता है जो सबसे खास मानी जाती है ।

यह फोन उनलोगों को लेना चाहिए जो खुद को ब्रांड वैल्यू लेना चाहते है इसके अलावा जो रात दिन गेम खेलता है । 

5. Infinix Zero 5G 2023 ₹12,999

ये भी फोन अपने आप खास है अगर आपके पास कम पैसे है और आप एक अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो इससे अच्छा और कोई फोन नहीं हो सकता है । 


  • इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 920 मिलता है ।
  • RAM: 8GB
  • डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट
  • Operating System : Android 11
  • 17.22 cm (6.78 inch) Full HD+ Display
  • 5000 mAh Li-ion Polymer Battery

Bonus Tips: फोन खरीदते समय ध्यान रखें 

  1. किसी भी फोन को खरीदने से पहले ये जांच अवश्य करें आपको 5G फोन चाहिए या 4G क्योंकि अभी के समय 5G चल रहा है ।
  2. फोन खरीदने से पहले उस फोन की बैटरी & चार्जिंग फास्ट चार्ज हो , और फोन के साथ चार्जिंग पहले डब्बे में पेक हो ।
  3. अगर आप ब्रांड वैल्यू के साथ जाना चाहते है तो आप samsung galaxy को ले । 
  4. मोबाइल खरीदने से पहले ऑफर चेक करें कई फोन में का क्रेडिट कार्ड पर भारी छूट मिलता है ।

निष्कर्ष: 15,000 से कम के फोन 

15,000 से कम के बजट कई सारे स्मार्टफोन पड़े आपको खुद से डिसाइड करना है आप अपना फोन के साथ क्या काम करना चाहते है जैसे कि गेमिंग, कैमरा, बैटरी या डिज़ाइन इस हिसाब से फोन ले ।

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं इस पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा कि 15,000 से कम के फोन कौन सा है और इस फोन के साथ आपको क्या फीचर मिलने वाला है । 

No comments:
Write comment