दोस्तों, अभी के समय में हर किसी के पास एक स्मार्टफोन होना बहुत ही जरूरी हैं , क्योंकि स्मार्टफोन के बिना रह पाना बहुत मुश्किल है किसी भी काम को करने के लिए एक मोबाइल होना बहुत जरूरी हैं ऐसे अगर आप ₹12000 में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है जानना चाहते है या ₹12000 से कम वाली फोन लेना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होने वाला है ।
अगर आप एक ऐसा मोबाइल लेना चाहते है जिसका कीमत 12 हजार से कम हो और उस फोन में सारे काम आसानी से हो जाए जैसे कि gaming, photography , photo editing, इत्यादि. तो यह फोन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है । हम यहां पर जितने भी स्मार्टफोन बांटने जा रहे हैं वो सभी मोबाइल 2025 में लॉन्च हुआ है और लेटेस्ट वर्जन में है तो चलिए बिना किस देर किए ₹12000 में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है ये जान लेते है ।
₹12000 में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है
देखो दोस्तों, वैसे तो ₹12000 से कम का बहुत सारे फोन हैं लेकिन आप जिस काम के लिए ले रहे है 2025 के टॉप 10 स्मार्टफोन है जो डेली लाइफ का काम आसान कर देगा ।
1.Samsung Galaxy M04
इस फोन की कीमत ₹9,499 हैं जो 12 हजार से कम कीमत वाली फोन है इस फोन में आपको सभी फीचर्स देखने को मिलेगा जो एक बड़ा फोन में देखने को मिलता है । इस फोन की सबसे खास बात ये है कि यह मोबाइल One UI Core साथ आता है और भी कई सारे फीचर्स इस फोन में मिलता है जो आप नीचे देख सकते है ।
- Display: 6.5" HD+ LCD
- Processor: MediaTek Helio P35
- RAM/Storage: 4GB/64GB
- Camera: 13MP + 2MP, 5MP Front
- Battery: 5000mAh
ये फोन उनलोगों के लिए सबसे बेस्ट है जो सस्ती दामों में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना पसंद करते है क्योंकि इस फोन से आप सभी कामों को आप आसानी से कर सकते है ।
2.₹12000 में सबसे अच्छा मोबाइल (Moto G14 )
Motorola का यह फोन काफी शानदार है क्योंकि इस मोबाइल की Camera बहुत अच्छी है और Display फुल एचडी और LCD के साथ मिलता है । इतना अच्छी डिस्प्ले कोई भी मोबाइल कंपनियां इतनी सस्ती में नहीं देगा इस फोन की सही फीचर्स नीचे दिया गया है ।
- Price: ₹8,999
- Display: 6.5" FHD+ LCD
- Processor: Unisoc T616
- RAM/Storage: 4GB/128GB
- Camera: 50MP + 2MP, 8MP Front
- Battery: 5000mAh, 20W Ch
यह फोन उनको लेना चाहिए जो game खेलता है क्योंकि इसकी बैटरी लाइफ ज्यादा है और Students भी ले सकता है क्योंकि इसकी Camera लाजवाब है जो ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकते है ।
3.₹12000 में सबसे अच्छा मोबाइल ( Itel P55 5G )
यह फोन भारत का सबसे affordable 5G फोन होने का दवा करती है Itel का यह मॉडल Dimensity 6080 processor के साथ आता है और normal usage के लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है । अगर इस फोन की सबसे खास बात की करे तो यह फोन 5G है जो एक कदम आगे है ।
- Display: 6.6" HD+ 90Hz
- Processor: Dimensity 6080
- RAM/Storage: 6GB/128GB
- Camera: 50MP AI Dual
- Battery: 5000mAh
अगर देखा जाए तो इतनी कम कीमत में 5G Phone मिल रहा है इससे खुशी की बात क्या है और इस फोन परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है क्योंकि इस फोन को हमने भी इस्तेमाल किया था ।
4. ₹12000 में सबसे अच्छा मोबाइल ( Infinix Note 12i )
सभी फोन की तरह इस फोन में भी एक कमाल की चीज मिलता है अगर देख जाए तो इस फोन में आपको AMOLED display दिया गया जो इतनी सस्ती फोन में नहीं मिलता है अगर आपको content consumption ओर stylish design चाहिए , यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट है ।
- Display: 6.7" AMOLED
- Processor: Helio G85
- RAM/Storage: 4GB/64GB
- Camera: 50MP Triple Rear, 8MP Front
- Battery: 5000mAh, 33W Charging
5. ₹12000 में सबसे अच्छा मोबाइल ( Techno Spark 20 )
यह फोन उनलोगों के लिए सबसे बेस्ट है जिसको selfie और RAM fusion features पसंद करते है क्योंकि इस फोन की कैमरा 32MP front में दिया गया जो कि कम कीमत में इतना अच्छा कैमरा नहीं मिलेगा ।
- Display: 6.56" HD+ 90Hz
- Processor: Helio G85
- RAM/Storage: 8GB/128GB
- Camera: 50MP Rear, 32MP Front
- Battery: 5000mAh, 18W Charging
6. ₹12000 में सबसे अच्छा मोबाइल ( Samsung Galaxy F15 5G )
इस फोन की कीमत 11999 रुपए रखा गया है , यह फोन उनलोगों के लिए सही है जो gaming खेलना पसंद करता है क्योंकि इस फोन में आपको बैटरी 6000 mAh कि मिलता है ।
- Display : 6.5-inch Full HD+ Super AMOLED
- Processor: MediaTek Dimensity 6100+ (6nm)
- Cameras: 50MP Main + 5MP Ultra-Wide + 2MP Macro
- Battery : 6000mAh battery with 25W fast charging support –
Conclusion
तो दोस्तों देखा आपने ₹12000 में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है वैसे तो मार्केट में 12 हजार से कम कीमत वाली बहुत सारे फोन है लेकिन हमने जो आपको बताया है वो आपके लिए बेस्ट है । क्योंकि इस फोन में आपको सभी फीचर्स मिलते है जो आपके काम होती है जैसे कि अच्छी camera, अच्छी performance , अच्छी बैटरी लाइफ और भी बहुत कुछ जो हर एक फोन में जरूरी होती है ।
No comments:
Write comment